सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हिलसा विधानसभा के योगीपुर गांव, एनडीए की विशाल जनसभा को किया संबोधित, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को हिल्स विधानसभा क्षेत्र के जोगीपुर रोड स्थित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर मंत्री सरवन कुमार जदयू नेता ललन सिंह राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की।

- Sponsored Ads-

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हिलसा विधानसभा के योगीपुर गांव, एनडीए की विशाल जनसभा को किया संबोधित, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की 2जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा नालंदा से हमारा संबंध बहुत पुराना है, 2005 से एनडीए के साथ मिलकर बिहार की विकास करने का काम किया। हमने राजगीर में भी विकास करने का काम किया। 2005 के पहले बिहार में कोई विकास का काम नहीं दिख रहा था।उनोहने कहा की केंद्र में जब हम मंत्री थे नालंदा की गलियों में पैदल घूम करते थे।इस इलाके में  कहीं भी चलने के लिए रास्ता भी नहीं था।

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हिलसा विधानसभा के योगीपुर गांव, एनडीए की विशाल जनसभा को किया संबोधित, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की 3शिक्षा स्वास्थ्य पटवन जीविका के क्षेत्र में हमने काम किया। हमने हिंदू मुस्लिम की लड़ाई को बंद किया और अल्पसंख्यकों के लिए भी बहुत सारे काम किया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव की जंगल राज की याद को ताजा करते हुए कहा कि 2005 के पहले लालू यादव का आतंक था, 7:00 बजे के बाद लोग घरों से निकला नहीं करते थे।

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हिलसा विधानसभा के योगीपुर गांव, एनडीए की विशाल जनसभा को किया संबोधित, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की 4प्रचंड गर्मी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिलसा प्रखंड के रामबाबू से रोड शो शुरू किया यह रोड शो एकंगरसराय चौराहा रतनपुरा बेन प्रबलपुर बिहार शरीफ दीपनगर सिलाव पंडितपुर राजगीर हरनौत तक रोड शो किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article