अग्निशमन बरौनी में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी थाना परिसर स्थित अग्निशमन बरौनी में गुरुवार से दो दिवसीय अग्निशमन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में पॉलिटेक्निक बरौनी के सिक्स सेमेस्टर एवं फोर्थ सेमेस्टर के 22 छात्र प्रतिभागी हैं। प्रशिक्षण अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यराज एवं अग्निशमन प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में दिया जा रहा है।
वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों आस्था रानी, आदित्य, रवि कुमार, निशांत कुमार रजक, सुधांशु कुमार, सत्यप्रकाश, देव नयन, अजय, भारत, अंकित, सुन्दरम, कृष्णा, राजा, कुन्दन, उमा रिशु, सोनू, राहुल, मो रियाज़, मो रेहान, मो सोहेल, पीयूष झा सहित 22 प्रतिभागियों को ग्रामीण क्षेत्रों के अग्निकांड, शहरी क्षेत्रों के अग्निकांड, प्राथमिक अग्नि बुझाने के लिए एवं रेस्क्यु से संबंधित सभी जानकारी दिया गया है। प्रशिक्षण में पॉलिटेक्निक कॉलेज बरौनी के छात्रों को यह भी बताया गया कि प्राथमिक आग बुझाने के लिए चार प्रकार के इंस्टीज्यूशर है।
जिसमें फोम टाइप, पॉवडर टाइप, सी ओ 2 टाइप एवं वाटर टाइप। अग्निकांड में वर्तमान समय में सर्वाधिक आग शॉर्ट सर्किट और गैस से हो रहे हैं। प्रशिक्षण में बतलाया गया कि अग्नी को चार भागों में बांटा गया है। जिसमें ए, बी, सी और डी। ठोस पदार्थों में हुई आगजनी, द्रव/ तैलीय पदार्थों, गैस एवं डी क्लाश/धातु में हुई आगजनी पर कैसे काबू पाएंगे ।इसपर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। कहा गया कि भिन्न भिन्न प्रकार के आगजनी में भिन्न भिन्न प्रकार के ब्रांच का प्रयोग किया जाता है। जिसमें इंटरटेनिक्स, टीलोंग़ ब्रांच, फोम टाइप ब्रांच, एफबी 5एक्स, 10एक्स सी ओ 2 टाइप या डीसीपी टाईप फायर इंस्टीगेशर है। वहीं घर में आगजनी होने पर घर तोड़ने के लिए डोर ब्रेकर, लोहा काटने के लिए हाइड्रॉलिक कटर, लकड़ी काटने के लिए पेट्रोल चैनसा, हैम्बर आदि के प्रयोग पर भी जानकारी दी गई।
वहीं रेस्क्यू के लिए बी ए सेट का रेस्क्यू, एमआईरोप चैनसा आदि पर भी विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ ही लाइफ़ जैकेट, यूनिफॉर्म, सु, हेल्मेट, कैप, ग्लप्स आदि के धारण करने के विधि भी बतलाए गए। मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यराज, अग्निशमन पदाधिकारी संजय सिंह, प्रधान अग्निक समित कुमार गुप्ता, राम अयोध्या प्रसाद सिन्हा, अग्निक दुर्गावती, अंजना कुमारी, विवेक कुमार, पंकज कुमार, मीनू राजीव रंजन बॉस सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट