लाइन्स क्लब बेगूसराय द्वारा चांद सूरज अस्पताल पपरौर में 50 कंबल का वितरण

DNB BHARAT DESK

सोमवार को लाइन्स क्लब बेगूसराय द्वारा चांद सूरज अस्पताल में पचास गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। चांद सूरज अस्पताल के डायरेक्टर दिलेर अफगान ने कहा कि भाकपा द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से गरीब लोगों को कम खर्च में बेहतर स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल का स्थापना किया गया।जो आज उस दिशा में निरंतर बेहतर कार्य करके जनसेवा काम में लगी है।

- Sponsored Ads-

लाइन्स क्लब बेगूसराय द्वारा चांद सूरज अस्पताल पपरौर में 50 कंबल का वितरण 2बरौनी प्रखंड अंतर्गत एकलौता पपरौर पंचायत स्थित चांद सूरज अस्पताल विगत कई वर्षों से जनसरोकार के साथ गरीब गुरबा लोगों को कम खर्च में बेहतर स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराते आ रही है। गरीब लोगों के लिए चांद सूरज अस्पताल वरदान साबित हो रहा है।

लाइन्स क्लब बेगूसराय द्वारा चांद सूरज अस्पताल पपरौर में 50 कंबल का वितरण 3उन्होंने कहा लाइन्स क्लब सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठन द्वारा अस्पताल और गरीब लोगों को मदद करती आ रही है। उन्होंने लाइन्स क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं लाइन्स क्लब बेगूसराय के अध्यक्ष रीतू अग्रवाल ने कहा कि लाइन्स क्लब चांद सूरज अस्पताल पपरौर में जनसरोकार से जुड़े हर मुद्दे पर सहयोग देती रही है। आगे भी हर संभव सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लाइन्स क्लब गरीब व जरूरतमंद लोगों के मदद को लेकर प्रत्यनशील है।

इस अवसर पर चांद सूरज अस्पताल पपरौर के सचिव सह पूर्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह, लाइन्स क्लब बेगूसराय के  सचिव अनीता अग्रवाल, प्रोजेक्ट चैयरपर्सन ब्रजेश मसकरा, शंभू मंगोटिया, पटना लाइन्स क्लब बबीता सिन्हा , डा अतुल आनंद, डा संजय कुमार, डा राहुल कुमार, रामप्रवेश सिंह, सिम्मी कुमारी,रौशन कुमारी, विकास कुमार, विवेक कुमार, पप्पू झा, कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article