Header ads

खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढ़ना चाहिए, तभी खिलाड़ी को आगे बढ़ने में मदद मिलती है – सदर एसडीओ राजीव कुमार

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीहट में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ एवं स्पोटिंग कल्ब बीहट के तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीओ राजीव कुमार, परविक्षयमान बीडीओ मो फरीद अहमद, डीसीएलआर जमुई सुजीत सुमन, सीओ बरौनी सूरज कान्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। सदर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि कहा की खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए,तभी खिलाड़ी को आगे बढ़ने में मदद मिलती है।

खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढ़ना चाहिए, तभी खिलाड़ी को आगे बढ़ने में मदद मिलती है - सदर एसडीओ राजीव कुमार 2इस तरह के आयोजन से खिलाडियों को खेल के मैदान में जोड़ने का बेहतर प्रयास है। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ द्वारा आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पहले एवं दूसरे दिन खेलें गए कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में दिनकर स्पोर्ट्स क्लब सिमरिया ने 45 एवं मां चंडिका कबड्डी क्लब महना 25 अंक प्राप्त किया।इस तरह सिमरिया की टीम बीस रनों से, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी.-12  एवं स्पोर्टिग  क्लब बीहट बी.-36 अंक प्राप्त कर बरौनी को पराजित किया। वहीं पुरुष वर्ग में दिनकर स्पोर्ट्स क्लब सिमरिया-46 एवं श्री राम जानकी स्पोर्ट्स एकेडमी बखरी-09 अंक , स्पॉटिंग क्लब बीहट. ए.-49 एवं रसलपुर.-28 अंक,  स्टूडेंट क्लब बीहट -29 अंक एवं नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी -36 अंक प्राप्त करते हुए विजयी रहा।

- Advertisement -
Header ads

वहीं  स्पॉटिंग क्लब बीहट बी -35 एवं रचियाही -28 अंक प्राप्त किए। शनिवार को खेले गए पुरुष वर्ग के मैच में रामदीरी 40 ने रानी 23 को फ्रेंड्स क्लब मटिहानी 34 स्टूडेंट क्लब तिलरथ 32 अंक प्राप्त किए। स्पोर्टिग क्लब बीहट बी एवं डीएससी सिमरिया ने 38  स्पोर्टिग क्लब बीहट को 19 अंक प्राप्त करते हुए सिमरिया की टीम विजयी रहा। निर्णायक मंडली में अमरेश कुमार,आदित्य कुमार अंबर,नंदन कुमार,पुलकित कुमार,रामप्रीत कुमार,अमोल कुमार मिश्रा,निशांत कुमार,उत्तम कुमार,निगम कुमार,एसपी सिंह,लिलाम्बुज, दिलिप कुमार सिंह शामिल थे।

खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढ़ना चाहिए, तभी खिलाड़ी को आगे बढ़ने में मदद मिलती है - सदर एसडीओ राजीव कुमार 3इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह राजू, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, युवा महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीहट के प्राचार्य पूनम कुमारी, राजेश कुमार, जिला नेटबॉल संघ के सचिव अशोक कुमार सिंह, रामानंद सिंह, श्याम नंदन सिंह कंपनी, अरुण कुमार गांधी, राजीव कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह लाल बाबू, भवेश कुमार, रामविलास सिंह, प्रो अरविन्द कुमार सिंह, डा राहुल आनंद,डा श्वेता,कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, युवा लोजपा प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

Share This Article