बेगूसराय के सिमरिया में गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। मृतक युवक की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के जैमरा गांव के रहने वाले राम पदारथ पासवान का पुत्र निशांत कुमार के रूप में की गई है।

इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि निशांत कुमार अपने तीन-चार दोस्तों के साथ सिमरिया गंगा घाट गंगा स्नान करने के लिए गया था। उन्होंने बताया है की गंगा स्नान करने के दौरान निशांत कुमार गहरे पानी में चला गया। और डूबने लगा। डूबता देख दोस्तों के द्वारा बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन बच्चा नहीं पाया और गाड़ी पानी में चले जाने के कारण निशांत कुमार के डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

बेगूसराय के सिमरिया में गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत 2परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद गंगा नदी के पानी से निशांत कुमार का शव निकल गया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चकिया थाना पुलिस को दी। मौके पर चकिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article