लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती दिवस पर जिलाधिकारी बेगूसराय ने पुष्प अर्पित कर किया उन्हें याद

DNB Bharat

करगिल विजय भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला के तमाम आला अधिकारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती दिवस के अवसर पर कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर महान आत्मा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान बेगूसराय जिला के तमाम आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

- Sponsored Ads-

मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुनंदा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा शशि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा अनीश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा अनीश कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, समाजसेवी चित्तरंजन सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर आदि ने भी लोकनायक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

Share This Article