विद्यालय के जिर्णोद्धार की संभावनाएं बढ़ी, चहारदीवारी,शौचालय,वर्ग कक्ष से लैस होंगे विद्यालय

DNB Bharat Desk


बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड विभिन्न तरह की असुविधाओं से जूझ रहे सरकारी स्कूलों का अब कायाकल्प होने की संभावना बढ़ गयी है। स्कूलों के आधारभूत संरचना का विकास व जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है।

- Sponsored Ads-

विद्यालयों में चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्गकक्ष, शौचालय,किचेन स्टोर, पेयजल सुविधा के लिए बोरिंग, मोटर व वाटर टैंक, प्रयोगशाला (भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान), आईसीटी लैब के लिए कमरे, स्मार्ट वर्ग कक्ष के लिए कमरा, पुस्तकालय के लिए कमरा, बालिका कॉमन रूम व उपस्कर आदि आधारभूत संरचनाओं का निर्माण या जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

इसके लिए प्रधानाध्यापक ई -शिक्षा कोष पोर्टल पर सूची अपलोड करेंगे। इस आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भगवानपुर विजय मालाकार ने सभी सरकारी स्कूल के एचएम को निदेश जारी किया है कि दो दिनों के अंदर ई शिक्षाकोष पोर्टल पर सूची अपलोड करें।

Share This Article