डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड विभिन्न तरह की असुविधाओं से जूझ रहे सरकारी स्कूलों का अब कायाकल्प होने की संभावना बढ़ गयी है। स्कूलों के आधारभूत संरचना का विकास व जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है।

विद्यालयों में चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्गकक्ष, शौचालय,किचेन स्टोर, पेयजल सुविधा के लिए बोरिंग, मोटर व वाटर टैंक, प्रयोगशाला (भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान), आईसीटी लैब के लिए कमरे, स्मार्ट वर्ग कक्ष के लिए कमरा, पुस्तकालय के लिए कमरा, बालिका कॉमन रूम व उपस्कर आदि आधारभूत संरचनाओं का निर्माण या जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
इसके लिए प्रधानाध्यापक ई -शिक्षा कोष पोर्टल पर सूची अपलोड करेंगे। इस आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भगवानपुर विजय मालाकार ने सभी सरकारी स्कूल के एचएम को निदेश जारी किया है कि दो दिनों के अंदर ई शिक्षाकोष पोर्टल पर सूची अपलोड करें।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट