पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी पहुंचे नूरसराय के खेवन बीघा गांव। अपने अंगरक्षक के पिता स्वर्गीय रामाश्रय राम के श्राद्धकर्म में किया शिरकत।
डीएनबी भारत डेस्क

नूरसराय प्रखंड स्थित खेवनबीघा गांव में शनिवार देर रात पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश साहनी पहुंचे। उन्होंने अपने अंगरक्षक के पिता, स्वर्गीय रामाश्रय राम के श्राद्धकर्म में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर वीआईपी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र बिंद भी उपस्थित रहे।
श्राद्धकर्म के बाद मीडिया से बातचीत में मुकेश साहनी ने तेजस्वी यादव के ‘5 साल का समय’ मांगने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में हिंदू-मुसलमान के नाम पर तनाव फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है और नफरत की राजनीति कर रही है।
मुकेश साहनी ने लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए कहा, “लालू प्रसाद ने गरीबों और वंचितों को आवाज दी। सच्चाई यही है कि कुछ लोग उन्हें कभी पसंद नहीं करेंगे, लेकिन आज बिहार में यदि एक पिछड़े वर्ग का बेटा राजनीति कर पा रहा है, तो इसका श्रेय लालू यादव द्वारा रखी गई मजबूत नींव को जाता है।”भाजपा पर निशाना साधते हुए साहनी ने कहा कि “भाजपा अब चंदा लेकर धंधा करने वाली पार्टी बन गई है। उसे लोकतंत्र पर भरोसा नहीं रह गया है।
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, “भाजपा दीमक की तरह नीतीश कुमार को खत्म करना चाहती है। हम नीतीश कुमार की विचारधारा के साथ हैं, जो भाजपा से मेल नहीं खाती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वाभाविक गठबंधन महागठबंधन के साथ है। आज भले ही वे मजबूरी में भाजपा के साथ हैं, लेकिन उनकी अंतरात्मा और मन महागठबंधन के साथ ही हैं।”
डीएनबी भारत डेस्क