Header ads

जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण साधन है – सर्वेश्वर भुजबल

DNB BHARAT DESK

 

दिमाग एक पैराशूट के तरह है यह खुलने के बाद ही काम करता है- गोलक बिहारी सिंह

डीएवी एनएच -28, बरौनी में दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन 

डीएनबी भारत डेस्क

डीएवी एनएच 28 विद्यालय में रविवार को दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का उद्घाटन ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित कर एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। इसमें डीएवी, सीएमसी नई – दिल्ली के डीएवी सीएई के तहत क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र बेगुसराय जोन –डी एवं भागलपुर जोन आई के 16 विद्यालयों  के लगभग 100 शिक्षक – शिक्षिकाएं गणित के प्राथमिक, मिडिल , माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर  व वाणिज्य के उच्चतर माध्यमिक स्तर में डीएवी सीएई , दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण ले रहे है ।

मास्टर ट्रेनर डीएवी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, नई दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आये हैं – गणित प्राइमरी स्तर के शुभ्रा वर्मा, भरत कुमार, किरण कुमारी, गणित  मिडिल स्तर के प्रशिक्षक विकाश कुमार ओझा राजेंद्र कुमार सिन्हा, गणित माध्यमिक स्तर के राजेश कुमार, स्मिता, जगत नारायण लाल , उच्चतर माध्यमिक गणित के प्रशिक्षक पूनम सिंह , दीपक कुमार, अविनाश प्रसाद सिंह सती देवी  हैं ।वहीं वाणिज्य के उच्चतर माध्यमिक स्तर के प्रशिक्षक सत्यजित मैत्रा, सुशांत कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार एवं सुदर्शन झा हैं।

- Advertisement -
Header ads

जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण साधन है - सर्वेश्वर भुजबल 2इस कार्यशाला में भागलपुर  जोन-आई के डीएवी पब्लिक स्कूल बांका, सुल्तानगंज  बरारी भागलपुर, मथुरापुर, एनटीपीसी कहलगावं , बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर व बेगुसराय जोन डी के बीआर डीएवी पब्लिक स्कूल बरौनी रिफाइनरी , इटवा बेगुसराय, जमुई, मोकामा, लखीसराय , शेखपुरा, मुंगेर,जमालपुर, हवेली खरगपुर, एवं डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच-28, बरौनी के शिक्षक – शिक्षिकाएं शामिल हो रहें।  इस कार्यशाला का उद्देश्य है कि शिक्षक प्रशिक्षण लेकर अपने वर्ग कक्ष में छात्रों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ।जिससे छात्र रूचि लेकर कक्षा कक्ष में गुणवत्तापूर्ण  अध्ययन करेंगें और नई शिक्षा नीति में हो रहे वदलाव को अच्छे से समझ सकेंगे।

जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण साधन है - सर्वेश्वर भुजबल 3वहीं कार्यशाला के उद्घाटन समरोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच -28, बरौनी सर्वेश्वर भुजबल ने कहा कि हम शिक्षकों को बच्चों को उचित शिक्षा देने में शतत् प्रयत्नशील रहना चाहिए। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण साधन है ।और यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य मृणाल कान्त डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई ने कहा कि ने कहा कि आए दिन गणित विषय एक चुनौती बन गया है और हम शिक्षको को इस चुनौती को स्वीकार कर बच्चों में इस विषय के प्रति रूचि और उर्जा पैदा करना चाहिए ताकि बच्चे इसे बोझ ना समझें ।

वहीं कार्यशाला के उद्घाटन समरोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य गोलक बिहारी सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल मोकामा ने कहा कि दिमाग एक पैराशूट के तरह है यह खुलने के बाद ही काम करता है। हम शिक्षकों का काम है कक्षा कक्ष में अलग-अलग अभिक्रिया के माध्यम छात्रों के दिमाग को पढाई के प्रति उत्सुकता को बढ़ाना है। वहीं इस उद्घाटन समारोह में डॉ सुप्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी , हेमन्त कुमार मिश्रा, अम्बुज कुमार , विकास कुमार , मुरारी कुमार, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article