डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-शुक्रवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। पहला कार्यक्रम बसंत जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा वीरपुर पूर्वी पंचायत में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर जीविका के बीपीएम शैलेश रंजन ने प्रकाश डाला। मौके पर माननीय मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़ कर सुनाया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं के जीवन में आए बदलावों को फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ महिलाएं कैसे ले सकती हैं पर केंद्रित लीफलेट का वितरण भी आयोजन में किया गया।
मौके पर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुकी लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। लाभार्थियों ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के कारण वे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। संवाद के दौरान महिलाओं ने अपनी अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को रेखांकित किया।वहीं दूसरा कार्यक्रम मां जानकी जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा भवानंदपुर में आयोजित किया गया।
मौके पर महिलाओं ने विभिन्न फिल्मों एवं आईईसी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जाना। कार्यक्रम का मंच संचालन क्षेत्रीय समन्वयक सूर्येश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सामुदायिक समन्वयक रंजीत कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर बीपीएम शैलेश रंजन, बुक्कीपर विनीता कुमारी और हेमा कुमारी, सीएम संगीता देवी और सोनी देवी, एसजेवाई एम आर पी पल्लवी कुमारी, एचएनएस एम आर पी संजय कुमार सहित सैकड़ो महिलाएं और कुछ पुरुष उपस्थित थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट