डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा झण्डा लगाने के कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगर की पूर्व विधायक श्रीमती अमिता भूषण ने बीरपुर प्रखंड के डीह गांव में दर्जनों घरों पर झंडा लगाकर इस अभियान को गति दी, मौक़े पर मौजूद लोगों से श्रीमती भूषण ने कहा कि इस अभियान ने कॉंग्रेस जनों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है, कार्यकर्ता खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैँ.।

कॉंग्रेस का झंडा सिर्फ झंडा नही बल्कि कॉंग्रेस की सम्पूर्ण विचारधारा का प्रतिबिंब है ।’यह अभियान अभीं अनवरत जारी रहेगा. इस दौरान पूर्व विधायक ने डीह पंचायत के सहनी टोला में 11 बर्षीय किशोरी के डूबने से और जगदर में दिलीप राम के असमय मृत्यु से पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की और दुख की घड़ी में उन्हें हिम्मत दीं।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह, राम मूर्ति सिंह, अमित कुमार, रीतेश कुमार आलोक कुमार, मनोज कुमार, सोनू कुमार, दिनेश सिंह, पूर्व प्राचार्य राम नाथ सिंह, श्याम सुंदर चौधरी, नागों साह,राहुल ठाकुर, आनन्द प्रेम, कुमार रत्नेश टुल्लू, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट