मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मथुरापुर, समस्तीपुर के सभागार में “विश्व पृथ्वी दिवस” समारोह मनाया गया I
डीएनबी भारत डेस्क

प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे पर्यावरण संरक्षण पर काम करें। पृथ्वी हमारी माता है, पृथ्वी की रक्षा करना हमारा पुनीत कर्तव्य है I पर्यावरण का असंतुलन हमारी जिंदगी को खराब कर रहा है I पर्यावरण के असंतुलन से ही प्रदुषण का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है I इसकी रक्षा कर ही मानव जाति को तथा सभी जीवित पदार्थ को बचाया जा सकता है I जागरूकता फैलाकर ही पर्यावरण असंतुलन को रोका जा सकता है I उक्त बातें आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इन्टेक, दरभंगा के संयोजक प्रो० डॉ० एन० के० अग्रवाल ने कही I आज दिनांक 22-04-2025 को मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मथुरापुर, समस्तीपुर के सभागार में “विश्व पृथ्वी दिवस” समारोह मनाया गया I
इसमें मुख्य अतिथि प्रो० डॉ० एन० के० अग्रवाल, कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अनजुम वारिस सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रो० अग्रवाल ने विस्तार से पृथ्वी दिवस 2025 की थीम “ हमारी शक्ति हमारा ग्रह” पर विस्तृत चर्चा की I उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक करना है, जैसे कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, वनों की कटाई और जैव विविधता की हानि जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है। पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिका सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी। डॉ० अनजुम वारिस ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण के विषय के बारे में बताया। पर्यावरण क्यों आवश्यक है और इसके लिए क्या-क्या किया जा सकता है।

इस मौके पर डॉ० अशोक कुमार अकेला, डॉ० रंजीता कुमारी, सविता कुमारी, रंजना कुमारी, डॉ० सेराज अंसारी, गौतम गोविंद, शशि कुमार, विकास मिश्रा, फैयाज आलम, स्वाति कुमारी, जुल्फेकार आलम, इफ्तेखार अहमद, सकीना बानो, कामिनी जायसवाल, प्रमोद कुमार, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार सिंह, मो० नजीर, अनीस कुमार, प्रशांत कुमार, फरहत शमीम, छात्र छात्राओं में रवि कुमार, रहमत फातमा, कीर्ति, दिवाकर कुमार, प्रिया भारती, मनस्वी कुमारी, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, मोहन कुमार, राहुल कुमार, आमना उरुज, काजल कुमारी, बंदना कुमारी, पलक, नीखत परवीन, निशा कुमारी आदि ने भाग लिया तथा अपने विचार व्यक्त किए।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट