समस्तीपुर: गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान के मद्देनजर 05 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से चलेगा

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर-रेलवे प्रशासन द्वारा कुसम्ही- गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं.- डोमिनगढ़ तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान एवं गोरखपुर जं. स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में और  05 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाने का निर्णय किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है। आगामी 27 अप्रैल, 2025 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15655 कामाख्या- श्रीमाता वैष्णो देवी, कटड़ा एक्सप्रेस बरौनी-मुजफ्फरपुर- छपरा ग्रामीण- भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाएगी।

- Sponsored Ads-

दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को श्रीमाता वैष्णो देवी, कटड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी, कटड़ा- कामाख्या एक्सप्रेस  गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी। वही सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण- भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाएगी।

समस्तीपुर: गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान के मद्देनजर 05 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से चलेगा 2

दिनांक 02 मई, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी। वही दिनांक 25 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण- भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाएगी । 

Share This Article