राजद के वरिष्ट नेता राम प्रकाश दास का निधन,कार्यकर्ताओ में शोक की लहर

DNB Bharat Desk

राजद के वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक संवेदना देने वालो का लगा तांता

डीएनबी भारत डेस्क

वरिष्ट राजद नेता खोदावंदपुर पंचायत के मेंघौल पेठिया निवासी 70 वर्षीय राम प्रकाश दास का आकस्मिक निधन रविवार की दोपहर उनके पैतृक आवास पर हृदयगति रुकने से हो गयी । निधन के समाचार सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया । सूचना पाकड़ पहुंचे राजद के प्रदेश सचिव प्रो अशोक कुमार यादव,प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउर्रहमान उर्फ शैफी, प्रो ब्रजनन्दन यादव, ब्रम्हदेव यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टीध्वज देकर अंतिम विदाई दिया।

राजद के वरिष्ट नेता राम प्रकाश दास का निधन,कार्यकर्ताओ में शोक की लहर 2मौके पर जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा,राजद नेता राम सखा महतो,वीणा झा, प्रो संजय सुमन,माकपा के कार्यकारी अंचल मंत्री नेतराम यादव,माले नेता अवधेश कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव,पूर्व मुखिया राम पदार्थ महतो,अनिल कुमार,समाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो,युवेश्वर महतो,राम प्रीत यादव,मो.मीनू,चंद्रदेव सहनी,मदन कुमार,तरुण कुमार रौशन ,हरेराम महतो, मुखिया मो.इरशाद,मो.अब्दुल कुद्दु ,धर्मेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा सहित दर्जनों लोगों ने राम प्रकाश दास के पार्थिव शरीर पर पुष्प माला अर्पित कर शोक संतप्त स्वजनों को सांत्वना दिया।

- Sponsored Ads-

इनलोगो ने जताया शोक 

राम प्रकाश दास के निधन पर स्थनीय विधायक राजवंसी महतो ,राजद नेता डॉ.तनवीर हसन , पूर्व मंत्री अशोक महतो , मंजू वर्मा , राम जीवन सिंह , लोजपा राम बिलसके नेता सुदर्शन सिंह , डॉ. भगवान प्रसाद सिन्हा ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि राम प्रकाश दास राजद के समर्पित कार्यकर्ता थे । जो ताउम्र समाज मे कमजोड़ और वंचितों की आवाज बनकर जिया ।

राजद के वरिष्ट नेता राम प्रकाश दास का निधन,कार्यकर्ताओ में शोक की लहर 3निकट भविष्य में खोदावंदपुर में क्षति पूर्ति करना मश्किल है । ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे । बताते चले कि राम प्रकाश दास का अंतिम संस्कार रविवार की शाम मेंघौल धर्मगाछी स्थित श्मशान घाट में किया गया । मुखाग्नि उनके ज्येष्ट पुत्र संतोष कुमार ने दी ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article