साफ सफाई के दिए निर्देश
डीएनबी भारत डेस्क

उप विकास आयुक्त खांडेकर श्रीकांत कुंडलीक सोमवार को अचानक बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर और जीविका दीदी की रसोई का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और वहां की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
डीडीसी ने वन स्टॉप आने वाले पीड़ित लोगों के रहने की सुविधा प्रदान करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में संचालित जीविका दीदी की रसोई का भी दौरा किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रसोई की स्वच्छता को लेकर संतोष व्यक्त किया और आवश्यक सुधार के सुझाव दिए।
अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति पर ध्यान देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलना चाहिए, इसके लिए अस्पताल प्रशासन को सतर्क रहना होगा।
डीएनबी भारत डेस्क