पहली बार प्रतियोगिता में भाग ले रही है ज़िले की जूनियर बालिका टीम।
डीएनबी भारत डेस्क

बेतिया पश्चिम चंपारण ,बिहार में स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित हो रही राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेगूसराय जिला की जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम पहली बार राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही है। टीम का चयन 15 अप्रैल को मध्य विद्यालय, बीहट के क्रीड़ा परिसर में किया गया।
बेगूसराय हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस चयन प्रक्रिया में 12 बालिकाओं को अंतिम टीम में शामिल किया गया, जिनमें मध्य विद्यालय, बीहट से मौसम, नेहा, ज्योति, सृष्टि, नंदिनी, पम्मी, रितिका, यीशु, कल्याणी, निधि, करीना और शिल्पी को शामिल किया गया है । टीम की कप्तान सृष्टि को चुना गया है, जबकि अनुपम कुमारी को टीम कोच की ज़िम्मेदारी दी गई है। बरौनी रेलवे स्टेशन से रवाना होते समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार और स्नातक शिक्षक अनुपमा सिंह ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया और कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि से विद्यालय की छात्राओं के आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को नई दिशा मिलेगी।

बेगूसराय हैंडबॉल संघ के सचिव बाबूल कुमार एवं संयुक्त सचिव रुपेश कुमार समेत अन्य सदस्यों ने भी टीम को जीत की अग्रिम शुभकामनाए दिया। सचिव रिंकू कुमारी ने कहा कि इस भागीदारी से खेल के क्षेत्र में मध्य विद्यालय बीहट का न केवल बढ़त बरकरार रहेगा, बल्कि ये विद्यालय की बेटियों को समग्र रूप से सशक्त करने की दिशा में उठाए गए प्रभावशाली कदमों की निरंतरता को भी प्रोत्साहित करेगा ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट