बेगूसराय कबड्डी जूनियर टीम बनी बिहार चैंपियन, लखीसराय को हराया

DNB Bharat Desk

बेगूसराय सब जूनियर बालक कबड्डी टीम ने बिहार चैम्पियन होने का खिताब अपने नाम कर लिया है। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित 22 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता विगत 10 से 12 मार्च 2025 को दरभंगा जिला कबड्डी संघ एवं किडस हेवन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में बेगूसराय सब जूनियर बालक कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बीच दरभंगा को एक अंक से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले में बेगूसराय की टीम ने लखीसराय को दो अंक से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। बेगूसराय सब जूनियर बालक कबड्डी टीम में आशीष कुमार, हर्ष कुमार, आरुष कुमार, सूरज कुमार, शानू कुमार, पीयूष कुमार, प्रशांत कुमार, हरेराम, सुमित कुमार, बादल कुमार, प्रभात कुमार, अनमोल कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम कोच – विक्की कुमार,अमन कुमार शामिल थे। जबकि बेगूसराय जिला कबड्डी संघ की ओर से आफिसियल में नंदन कुमार मिश्र, आदित्य कुमार अंबर शामिल थे।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय सब जूनियर बालक कबड्डी टीम की शानदार जीत पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, डीआईजी आशीष भारती, बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, सदर एसडीओ राजीव कुमार, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश कुमार टूना, संजय कुमार सिंह, परमानंद सिंह, राजकुमार सिंह राजू, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, संरक्षक डा सोनू शंकर, निलेश सिंह डिया, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, पुलकित कुमार, राजीव कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ लाल बाबू, रविशंकर, संतोष कुमार, उत्तम कुमार सहित अन्य खेल प्रेमियों व शुभचिंतकों ने टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।

Share This Article