चोर की पहचान बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज के रहने वाले शक्ति कुमार के रूप में की गई है ।
डीएनबी भारत डेस्क

देशभर में नामचिन बेगूसराय सदर अस्पताल इन दीनों चोरी एवं चोर के लिए सेफ जॉन बनता जा रहा है। तथा लगातार चोरों के द्वारा सदर अस्पताल आने वाले लोगों से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी भी पूरी तरह सक्रिय हैं। बीती रात भी चोर ने अस्पताल में एडमिट एक मरीज का मोबाइल चोरी कर लिया और जब मरीज के परिजनों ने सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी दी तब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और कराई से पूछताछ करने पर उक्त चोर ने अपना गुनाह कबूल किया।
चोर की पहचान बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज के रहने वाले शक्ति कुमार के रूप में की गई है । हलांकि शक्ति कुमार ने चोरी की घटना से इनकार किया है और बताया कि वह सिर्फ अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर से मोबाइल को हटाया था । वही सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि मरिज वार्ड में शोरगुल की आवाज सुनकर जब वह वहां पहुंचे तो शक्ति कुमार पर लोगों ने चोरी का आरोप लगाया।
सुरक्षा कर्मियों के अनुसार उक्त चोर ने मरीज के मोबाइल को खोलकर दूसरे बेड पर रख दिया था और फिर मौके की फिराक में था कि कब लोगों का ध्यान दूसरी ओर जाए और वह मोबाइल लेकर फरार हो जाए हो सके। फिलहाल सुरक्षा कर्मियों के द्वारा शक्ति कुमार को नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस शक्ति कुमार से पूछताछ कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क