बेगूसराय में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में मामूली बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा फुलवारी टोला की है । घायलों में एक पक्ष के शत्रुघ्न चौधरी सोनी देवी सोनी देवी के पुत्र राजा कुमार एवं अन्य के रूप में की गई है। वहीं दूसरे पक्ष के विनोद कुमार एवं अन्य लोग घायल हैं।

बेगूसराय में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल 2एक पक्ष का कहना है कि राजा कुमार बिस्किट खरीदने के लिए बाजार की ओर जा रहा था उसी वक्त गंगा चौधरी के पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और मारपीट हुई। फिर जब राजा कुमार घर आया तो परिजनों ने उसे घायल देखा तो उसे पूछताछ की गई। तत्पश्चात दोनों ही पक्ष में मारपीट शुरू हो गई । वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि धर्मेंद्र चौधरी महुआ शराब का कारोबार करता है एवं शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था।

बेगूसराय में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल 3तब आक्रोशित होकर लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया । घायलों में राजा कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article