घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर नवटोलिया इमली पोखर की है ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में स्नान के क्रम में पोखर में डूब कर एक आठवीं की छात्र की मौत हो गई। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर नवटोलिया इमली पोखर की है । मृतक की पहचान नवटोलिया निवासी पवन महतो के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि गोलू कुमार आज स्नान के लिए पोखर में गया था और स्नान के क्रम में ही वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा गोलू कुमार के शव की खोजबीन की जा रही है अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है। गोलू कुमार की मौत के बाद पीड़ित परिवार में पर्व का माहौल मातम में बदल गया है तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
डीएनबी भारत डेस्क