Header ads

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान पोखर में डूबने से एक आठवीं की छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम  

DNB BHARAT DESK

 

घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर नवटोलिया इमली पोखर की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में स्नान के क्रम में पोखर में डूब कर एक आठवीं की छात्र की मौत हो गई। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर नवटोलिया इमली पोखर की है । मृतक की पहचान नवटोलिया निवासी पवन महतो के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि गोलू कुमार आज स्नान के लिए पोखर में गया था और स्नान के क्रम में ही वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान पोखर में डूबने से एक आठवीं की छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम   2स्थानीय लोगों के द्वारा गोलू कुमार के शव की खोजबीन की जा रही है अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है। गोलू कुमार की मौत के बाद पीड़ित परिवार में पर्व का माहौल मातम में बदल गया है तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article