कुदरत ने किसानों के मनसूबे पर ढाया कहर,बारिश से गेहूं की फसल हुआ बर्बाद

DNB Bharat Desk


बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की संध्या को हुए तेज हवा के साथ घनघोर बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को पहुंचा है। क्षेत्र के कई किसानों ने गेहूं की फसल कटवा कर खेत में रखा है तो कई किसान कटनी की आशा में हैं। तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने उक्त फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।

- Sponsored Ads-

कुदरत ने किसानों के मनसूबे पर ढाया कहर,बारिश से गेहूं की फसल हुआ बर्बाद 2खेत में जलजमाव हो जाने से कटी हुई गेहूं की फसल पानी में डूब गया है। वहीं कई खेतों में तेज हवा के कारण फसलें गिर गयी है। पानी मे भींगने के कारण गेहूं का उत्पादन प्रभावित होना स्वाभाविक है। वीरपुर निवासी विनोद कुमार, नवीन कुमार आदि ने बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व गेहूं की फसल कटवाया था।

कुदरत ने किसानों के मनसूबे पर ढाया कहर,बारिश से गेहूं की फसल हुआ बर्बाद 3बुधवार को बारिश होने के कारण दौनी नहीं हो सका था। फिर गुरुवार की संध्या से हो रहे बारिश से दौनी होना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लागत पूंजी भी निकलना मुश्किल हो गया है।

Share This Article