डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की संध्या को हुए तेज हवा के साथ घनघोर बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को पहुंचा है। क्षेत्र के कई किसानों ने गेहूं की फसल कटवा कर खेत में रखा है तो कई किसान कटनी की आशा में हैं। तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने उक्त फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।

खेत में जलजमाव हो जाने से कटी हुई गेहूं की फसल पानी में डूब गया है। वहीं कई खेतों में तेज हवा के कारण फसलें गिर गयी है। पानी मे भींगने के कारण गेहूं का उत्पादन प्रभावित होना स्वाभाविक है। वीरपुर निवासी विनोद कुमार, नवीन कुमार आदि ने बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व गेहूं की फसल कटवाया था।
बुधवार को बारिश होने के कारण दौनी नहीं हो सका था। फिर गुरुवार की संध्या से हो रहे बारिश से दौनी होना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लागत पूंजी भी निकलना मुश्किल हो गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट