मामला नगर थाना क्षेत्र के हर्रख पानी टंकी के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधीयों ने एक दुकानदार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। वही अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा ने का माहौल उत्पन्न हो गया। वही घायल अवस्था में दुकानदार युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हर्रख पानी टंकी के पास की है। घायल युवक की पहचान हर्रख गांव के रहने वाले अमन कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में घायल अमन कुमार ने बताया है कि हम किराना की दुकान चलते हैं। उन्होंने बताया है की किराना की दुकान का कुछ सामान उठा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी आया और पीछे से गोली मार दिया। गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। हालांकि गोली की आवाज सुनकर लोग दुकान के पास पहुंचे तो देखा की अमन कुमार खून से लथपथ होकर नीचे गिरा हुआ है।
लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जाए इलाज चल रहा है। फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमन कुमार को अपराधियों ने किस वजह से गोली मारकर घायल की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क