नप बीहट सामान्य बोर्ड की बैठक में 12 करोड़ रुपए की योजनाओं का दी गई प्रशासनिक स्वीकृति-बबीता देवी

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के-नगर परिषद बीहट सभागार में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति एवं सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से गत बैठक की संपुष्टि की गई। सामान्य बोर्ड की बैठक में पूर्व से लगभग 12 करोड़ रुपए की लंबित 106 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मुख्य पार्षद बबीता देवी की अध्यक्ष में ली गई ।

नप बीहट सामान्य बोर्ड की बैठक में 12 करोड़ रुपए की योजनाओं का दी गई प्रशासनिक स्वीकृति-बबीता देवी 2सामान्य बोर्ड की बैठक में राजेंद्र सेतू स्टेशन के समीप न्यू जीरोमाइल गोलम्बर पर घंटाघर तथा स्काई फ्लेग लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं नगर परिषद बीहट क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रमुख चौक चौराहों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, पूर्व से संचालित अस्थाई टेंपो स्टैंड तथा सार्वजनिक शौचालयों का सैरात, वैंडींग जोन, स्थाई टेंपों स्टेंड के लिए भुमि उपलब्ध कराने के लिए अंचल अधिकारी बरौनी से पत्राचार करने, का निर्णय लिया गया। वहीं पार्षदों के द्वारा जल निकासी, नल जल योजना, पेयजल, आवास योजना का मुद्दा उठाया गया ।

नप बीहट सामान्य बोर्ड की बैठक में 12 करोड़ रुपए की योजनाओं का दी गई प्रशासनिक स्वीकृति-बबीता देवी 3पार्षदों ने कहा की नगर में हर कार्य की सूचना संबंधित पार्षदों को दी जाए। स्थायी पानी पीने की व्यवस्था की जाए। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में चलने वाले ई रिक्शा चालकों की सूचियां तैयार कर शुल्क लिया जाएगा ।साथ ही निर्णय किया गया की नगर में होडिंग, पोस्टर लगाने पर शुल्क लगेगा । बगैर सूचना के पोस्टर लगाने पर पोस्टर लगाने पर लगानें वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। नाला सफाई के साथ नाले का ढक्कन निर्माण कर लगवाया जाएगा । बैठक में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, प्रधानमंत्री सुनिधि योजना, तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।

नप बीहट सामान्य बोर्ड की बैठक में 12 करोड़ रुपए की योजनाओं का दी गई प्रशासनिक स्वीकृति-बबीता देवी 4तथा पूर्व से लम्बित योजनाओं की स्वीकृति टेंडर के लिए दिया गया। बैठक में मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप, सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, सहायक लोक स्वछता पदाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रधान लिपिक राजकुमार , पूर्व मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, नीलम देवी, राजा राम पासवान, प्रमिला देवी, दीपक मिश्रा, रुन्नी देवी, सोनम देवी, सुधा देवी, बबीता देवी, प्रियंका कुमारी सहित बैठक में कुल 31 वार्ड पार्षद उपस्थित थे ।

नप बीहट सामान्य बोर्ड की बैठक में 12 करोड़ रुपए की योजनाओं का दी गई प्रशासनिक स्वीकृति-बबीता देवी 5वहीं इससे पहले सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कहा कि मानसून के पूर्व बिहार सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सभी वार्डों में नाला सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया । उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बैठक में निर्णय लिया कि 1 से 37 वार्डों स्ट्रीट लाइट जल्द ही कार्य शुरू किया जाए। साथ ही उप मुख्य पार्षद ने प्रस्ताव पारित करवाया कि नगर परिषद बीहट में आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक नंबर दिया जाएगा । जहां पर अपनी शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं । साथ ही दो बिजली मिस्त्री और हेल्फ़र को रखा जाए ।

Share This Article