रेल पुलिस ने दो ट्रैफिकर को भी किया गिरफ्तार
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस के सहयोग से चार बाल मजदूरी करने वाले जा रहे बच्चों को मुक्त कराया गया। इसके अलावा दो ट्रैफिकर को भी गिरफ्तार किया गया है। ट्रैफिकर की पहचान जिले के राम कैलाश साह व रामप्रवेश सदा के रूप में की गई है। बताते चलें कि सहायक उप निरीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में बचपन बचाओ आंदोलन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शिवपूजन कुमार, प्रयास संस्था के सोनेलाल ठाकुर व जीआरपी एवं आरपीएफ के रोहित कुमार साथ स्टाफ के समस्तीपुर स्टेशन पर रेड एंड रेस्क्यू का कार्यक्रम चलाया गया।
स्टेशन पर जांच पड़ताल की गई। इसी क्रम में समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चार बच्चे व दो व्यक्ति जिनका उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है संदिग्ध हालत में दिखाई दिये। पूछताछ और छानबीन उपरांत यह पाया गया कि उन चारों लड़कों को बाल मजदूरी के लिए जा रहे थे। दो व्यक्ति द्वारा अहमदाबाद के किसी होटल में काम करने के लिए ले जाने के लिए समस्तीपुर लाया गया था। सत्यापन उपरांत सहायक उप निरीक्षक सुमित कुमार द्वारा दोनों ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया।
लिखित आवेदन पर साथ दोनों गिरफ्तार व्यक्ति, चार बाल मजदूर को जीआरपी थाना को दिया गया जिसमें सुमित कुमार एएसआई आरपीएफ के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर जीआरपी समस्तीपुर में केस संख्या दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं बीबीए के कोऑर्डिनेटर शिव पूजन कुमार ने बताया कि आरपीएफ व बीबीए के बीच एमओयू हुआ है। जिसमें इस तरह का एक दूसरे से सहयोग करते हुए अभियान चलाया जायेगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट