रोगमुक्त जीवन की आधार शिला है योग, अपने दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ्य रहे – बीडीओ

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में योग को जीवन में अपना कर दैनिक चर्या में शामिल कर निरोग रहें। योग हमें सुखद जीवन जीने की कला सिखाती है। यह बात बीईओ दानी राय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कही। उन्होंने कहा कि नियमित योग को अपना कर रोगमुक्त जीवन की आधारशिला रखी जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में योग गुरू योगाचार्य चंदनदेव जी महाराज ने अनुलोम विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, भत्रिका, नव कासन आदि योग कराया।

- Sponsored Ads-

रोगमुक्त जीवन की आधार शिला है योग, अपने दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ्य रहे - बीडीओ 2उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि कपालभाति करने से गैस की समस्या दूर होती है तथा निकला हुआ पेट अंदर चला जाता है। अनुलोम विलोम करने से श्वास संबंधित सारी बीमारियां जैसे दम फूलना, सर्दी खांसी एवं अन्य बीमारी कोसों दूर रहती हैं। प्राणायाम करने से कोरोना जैसी बीमारी से हम बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग हमें शांति के साथ चतुर्दिक विकास में सहयोग करता है।

रोगमुक्त जीवन की आधार शिला है योग, अपने दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ्य रहे - बीडीओ 3इस अवसर पर  योग प्रशिक्षक ने प्रणायाम जैसे कपालभाती, अनुलोम-विलोम, बाहय प्रणाम, उज्जायी प्रणाम, मंडूकासन, शशकासन, व्रकासन, हलासन सहित अनेक प्रकार के योग पर विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम में शामिल बच्चों व स्थानीय लोगों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से कई असाध्य रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर एचएम मो. अब्दुल्लाह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यशाला तो महज जागरूकता पैदा करने तथा सीख देने के लिए है।

रोगमुक्त जीवन की आधार शिला है योग, अपने दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ्य रहे - बीडीओ 4नित्य दिन योग करेंगे तभी इसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योग करने से मनुष्य का शरीर शांत एवं एकाग्रचित होता है। मौके पर शिक्षक नाफे कौनैन, संजय कुमार, नेहा, सुरभि कुमारी, भारती कुमारी, मनीष कुमार, रकीबा शहनाज, ग्रामीण मोहिबुल हसन सहित सभी बच्चे व अनेक लोग मौजूद थे। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article