नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के पास की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा थाना क्षेत्र इलाके के गोविंदपुर पुल के पास बदमाशों ने ई रिक्शा चालक की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक राजू कुमार पैसेंजर लेकर मारी गांव गया था। मारी गांव से लौटने के दौरान नशे में धुत बदमाशों ने गोविंदपुर पुल के पास ई रिक्शा रुकवा कर नजदीक से गोली मार दी जिससे ई रिक्शा चालक राजू यादव जख्मी हो गए।
परिजनों ने जख्मी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं इलाके में हुई गोलीबारी से इलाके का लोग दहशत में है। वहीं घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजू कुमार पैसेंजर को लेकर मारी गांव जा रहे थे। तभी गोविंदपुर पुल के पास शराब के नशे में धूत अनिल कुमार के द्वारा ई-रिक्शा चालक को ममूराबाद जाने को कहा,
चालक ने जब मामूराबाद जाने से मना कर दिया तो नशे में धुत्त व्यक्ति ने उसके ऊपर गोली चला दी। अस्पताल में जख्मी को भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना में शामिल आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क