Contents
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए रास्ता को चालू करने का दिया निर्देश, दीपनगर थाना क्षेत्र का मामला।
डीएनबी भारत डेस्क
- Sponsored Ads-

बिहारशरीफ के महानंदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज चालू हो जाने के बाद नीचे का पुराना मुख्य सड़क से आवागमन को बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों से मिलने सांसद कौशलेंद्र कुमार, बिहारशरीफ के अनुमंडलाधिकारी एवं अंचलाधिकारी महानंदपुर गांव पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि आवागमन बंद होने से आसपास के कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए आवागमन को तत्काल शुरू करने की बात कही जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद बताया कि पहले की तरह आवागमन चालू रहेगा। ग्रामीणों की मांग पर अंडर पास बनाया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क