बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर से परिजनों में आक्रोश, हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर किया हंगामा, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का कर रहे है मांग 

DNB Bharat Desk

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप एन एच 31 को किया जाम 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक तरफ जहां ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है तो वहीं हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने एन एच 31 को जामकर जमकर हंगामा किया तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अरे रहे ।

- Sponsored Ads-

हालांकि प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद जाम को हटा लिया गया है। परिजनों ने यह जाम साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था । गौरतलब है कि बीती रात आपसी विवाद में दामाद के द्वारा ही अपनी पत्नी ससुर एवं एक साले की हत्या कर दी गई थी ।

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर से परिजनों में आक्रोश, हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर किया हंगामा, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का कर रहे है मांग  2 पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहो गांव की है। बताया जा रहा है कि डेढ़ वर्ष पूर्व रघुनाथपुर निवासी नीलू कुमारी की शादी प्रेम प्रसंग की वजह से विष्णुपुर आहो निवासी हिमांशु कुमार से की गई थी ।

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर से परिजनों में आक्रोश, हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर किया हंगामा, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का कर रहे है मांग  3लेकिन बाद में आरोपियों ने लड़की को घर में रखने से इनकार कर दिया था। बीते रात नीलू कुमारी अपने भाई एवं पिता के साथ अपने ससुराल पहुंची थी जहां हिमांशु कुमार एवं उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा गोली मारकर तीनों की हत्या कर दी गई थी।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article