बिहार की जनता को उम्मीद थी कि सीएम इस विधेयक का कड़ा विरोध करेंगे, लेकिन सत्ता के लालच में उन्होंने धर्मनिरपेक्षता की छवि को धूमिल किया है। राज्य की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:राजद के प्रदेश महासचिव सह किशनगंज व वैशाली के संगठन प्रभारी फैजुर रहमान फ़ैज़ ने वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस ‘काले कानून’ के खिलाफ है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुस्लिमों की संपत्ति हड़पने की साजिश है। यह भारतीय संविधान पर भी हमला है।
फैजुर रहमान फ़ैज़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता को उम्मीद थी कि सीएम इस विधेयक का कड़ा विरोध करेंगे, लेकिन सत्ता के लालच में उन्होंने धर्मनिरपेक्षता की छवि को धूमिल किया है। राज्य की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी उन्होंने कहा कि जब जेडीयू की विचारधारा बीजेपी से अलग नहीं है तो अलग पार्टी का कोई औचित्य नहीं है। वक्फ संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा कि यह कानून अनावश्यक है।
हर धर्म की संपत्ति की देखभाल के लिए पहले से ही बोर्ड बने हुए हैं। हिंदुओं के लिए ट्रस्ट बोर्ड है। उनका मानना है कि यह लोगों को आपस में लड़ाने की साजिश है। आपको बता दें कि विपक्ष ने सांसद में इस विधेयक पर कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद, एनसीपी, आप और अन्य विपक्षी दलों ने इसे ‘असंवैधानिक और विभाजनकारी’ बताया है। उनका आरोप है कि सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की सिफारिशों को नजरअंदाज किया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट