वक्फ बिल समर्थन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी

DNB BHARAT DESK


समस्तीपुर:वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को धमकी दी जा रही है। मोबाइल फोन के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर धमकी मिलने मामले में बीजेपी नेता मो शाहनवाज हुसैन ने समस्तीपुर में कहा कि वक्फ बिल के फायदे को मजबूती के साथ लोगों के बीच रखने पर मुझे सोशल मीडिया और फोन पर धमकी भी मिल रही है

- Sponsored Ads-

वक्फ बिल समर्थन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी 2लेकिन इससे मैं किसी तरह से डरने वाला नहीं हूं। रामनवमी का पर्व बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह तो बंगाल में होता है जब जय श्रीराम का नाम लेते ही ममता दीदी भड़क जाती है लेकिन बिहार में नीतीश कुमार रामभक्त हैं और अच्छे तरीके से रामनवमी मनाई जा रही है शाहनवाज हुसैन ने बताया कि नया वक्फ बिल मुस्लिम समुदाय के लोगो के फायदे के लिए ही लाया गया है लेकिन विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है।

वक्फ बिल समर्थन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी 3नीतीश कुमार के शासन की प्रशंसा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के विकास के लिए वे दिन रात मिहनत कर रहे है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जितना काम अल्पसंख्यकों के लिए किया है उसका पसंगा मात्र भी लालू प्रसाद ने नही किया है। वक्फ बिल आने के बाद जेडीयू के मुस्लिम नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने और विधानसभा चुनाव में असर पड़ने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसमे जेडयू के एक भी बड़े नेता शामिल नही हैं। साथ ही बिल आने से विधानसभा चुनाव में एनडीए को और ज्यादा वोट मिलने का दावा भी किया।

बसमस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article