आगामी 10 सितंबर 2025 को रोसरा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सिंघिया उच्च विद्यालय सिंघिया में होगा आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में एनडीए के सभी जिला अध्यक्ष की ओर से लोहिया आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनडीए के सभी दलों के जिला अध्यक्ष ने विधानसभा स्तर पर हो रहे एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति एवं भागीदारी के लिए सम्मेलन संपन्न हो चुके विधानसभाओं के एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दिया है। इसके साथ ही यह जानकारी दी गई की आगामी 10 सितंबर 2025 को रोसरा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सिंघिया उच्च विद्यालय सिंघिया में आयोजित है।
जिसमें प्रदेश एनडीए की ओर से सांसद डॉ संजय जायसवाल, मंत्री सुनील कुमार, जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, सांसद दिलेश्वर कामत, सांसद शांभवी चौधरी ,प्रदेश उपाध्यक्ष रालोमो सुकुल राम,हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, आदि भाग लेंगे। इसी तरह आगामी 16 सितंबर 2025 को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पटेल मैदान समस्तीपुर में होगा। जिसमें प्रदेश एनडीए की ओर से मंत्री विजय कुमार चौधरी, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मंत्री मदन सहनी, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, सांसद वीणा देवी,रालोमो के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राम पुकार सिंहा,हम के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी आदि नेता गण भाग लेंगे।
आज के संवाददाता सम्मेलन में जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय भाजपा के जिला अध्यक्ष शशिधर झा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह हम पार्टी के जिला अध्यक्ष धीरज ठाकुर जनता दल यूनाइटेड के नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा एवं समस्तीपुर विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के संयोजक उजियारपुर की पूर्व सांसद जनता दल यूनाइटेड की पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी उपस्थित थी।
इस अवसर पर अश्वमेघ देवी ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन अपने आप में ऐतिहासिक सम्मेलन होगा और यह सम्मेलन जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में होने के कारण जिला के दसों विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवारों के जीत का संदेश देगा। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, रामबहादुर सिंह ,भाजपा के महिला मोर्चा अध्यक्ष ललीता सिंह,रीना झा, पुतुल देवी, कमलकांत राय, चंदन मिश्रा, बब्लू यादव, कुंदन कर्ण आदि मौजूद रहे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट