पूसा के निदेशक ने किया बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण

DNB Bharat Desk

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के निदेशक बीज डॉक्टर डी के राय ने गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र खुदाबंदपुर बेगूसराय स्थित बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। निदेशक ने केंद्र पर लगे रामदाना, जीरा तथा पशु चारा हेतु सरसों के बीज को विश्वविद्यालय की सभी कृषि विज्ञान केंद्रों तक पहुंचाने की बात कही।

- Sponsored Ads-

पूसा के निदेशक ने किया बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण 2उन्होंने के वि के में गेहूं के प्रभेद एचडी 2967 तथा एच आई 1563 , जौ  की प्रभेद रा डी 2907 , तुसी के प्रभेद सबौरतीसी 2 ,अरहर के प्रवेश राजेंद्र अरहर 2, चारा हेतु मक्का के प्रभेद ढोली फार्डर वन एवं सरसों की प्रवेश राजेंद्र शुफलम वन आदि को देखकर प्रसन्नता जताई ।

पूसा के निदेशक ने किया बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण 3तथा केंद्र के कर्मियों को किसानों के बीच उनके प्रचार प्रसार करने,  किसानों को भी बीज उपलब्ध उत्पादन से जोड़ने की सलाह दी ।इस मौके पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रभारी डॉक्टर रामपाल ने निदेशक को बताया कि के वि के खोदावंदपुर किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है ।

पूसा के निदेशक ने किया बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण 4इसके लिए अपने केंद्र के परिसर में विभिन्न प्रदेशों का प्रत्यरक्षण कर इसका उत्पादन करती है तथा समय-समय पर किसानों को प्रक्षेत्र परिभ्रमण करवा कर बीज उत्पादन के वैज्ञानिक तकनीक से उनको अवगत कराकर प्रशिक्षित करती है।प्रशिक्षित किसान अपने  खेतों में भी बीज उत्पादन कर सकें। ऐसा करने से उनको अपने स्तर से ही गुणवत्तापूर्ण उन्नत प्रभेद का बीज उपलब्ध होगा।

पूसा के निदेशक ने किया बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण 5खुद के उत्पादित बी से खेती का लागत खर्च कम आएगा। और किसान खेती से अत्यधिक मुनाफा  कमा सकेगें ।इस मौके पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर विपिन कुमार एसएमएस एस एन पाटिल सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

Share This Article