डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के 12 पत्थर मोहल्ला में जहां सिविल सर्जन के सरकारी आवास के परिसर में अचानक आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफ़रा तफरी का माहौल हो गया। आग लगने की यह घटना सिविल सर्जन के सरकारी आवास के पिछले हिस्से में हुआ जहां पर पुराने एंबुलेंस को खरा किया गया था।

इस आवासीय परिसर में सिविल सर्जन के अलावा दो सरकारी कर्मचारी ही रहते हैं और बाहरी किसी भी लोगों का आना-जाना नहीं होता है। जिस जगह पर आग लगी है वहां पर आसपास में कोई बिजली का तार भी नहीं है जिसके कारण आग लगने की यह घटना संदेह के घेरे में आ रही है आखिर आग लगी तो लगी कैसे ?
आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस घटना में करीब चार पुराने एंबुलेंस और एक पुरानी जीप जलकर खाक हो गई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट