समस्तीपुर: सिविल सर्जन के सरकारी आवास में लगी आग, चार पुराने एंबुलेंस समेत एक पुरानी जीप जलकर हुई खाक

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के 12 पत्थर मोहल्ला में जहां सिविल सर्जन के सरकारी आवास के परिसर में अचानक आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफ़रा तफरी का माहौल हो गया। आग लगने की यह घटना सिविल सर्जन के सरकारी आवास के पिछले हिस्से में हुआ जहां पर पुराने एंबुलेंस को खरा किया गया था। 

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: सिविल सर्जन के सरकारी आवास में लगी आग, चार पुराने एंबुलेंस समेत एक पुरानी जीप जलकर हुई खाक 2इस आवासीय परिसर में सिविल सर्जन के अलावा दो सरकारी कर्मचारी ही रहते हैं और बाहरी किसी भी लोगों का आना-जाना नहीं होता है। जिस जगह पर आग लगी है वहां पर आसपास में कोई बिजली का तार भी नहीं है जिसके कारण आग लगने की यह घटना संदेह के घेरे में आ रही है आखिर आग लगी तो लगी कैसे ?

समस्तीपुर: सिविल सर्जन के सरकारी आवास में लगी आग, चार पुराने एंबुलेंस समेत एक पुरानी जीप जलकर हुई खाक 3आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस घटना में करीब चार पुराने एंबुलेंस और एक पुरानी जीप जलकर खाक हो गई है।

Share This Article