प्रशासनिक की लापरवाही के कारण समय से घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी अग्नि शामक की टीम
मामला साम्हो प्रखंड के दियारा क्षेत्र का है

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के साम्हो में फसल काटने का समय आते ही प्रशासनिक व्यवस्था की पोल भी धीरे-धीरे खुलने लगी है। खासकर अग्निशमन विभाग की तैयारी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जहां अब किसानों को आग लगी की घटना का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि आज बेगूसराय मे आग का कहर देखने को मिला है जहा किसानो का निवाला आग लगने के दौरान छीन गया।किसानो के बीच त्राहीमाम की स्थिति उत्पन्न हो गया।
मामला साम्हो प्रखंड के दियारा क्षेत्र का है जहा रविवार के दिन गेंहू के फसल मे अचानक आग लग गयी जहा पके गेहू की फसल धु धु कर जलने लगा जहा किसानो मे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया आप तस्वीर मे देख सकते है की किस तरह किसानो की लगी फसल धु धु कर जल रहा है और किसान बिवस है।जानकारी के अनुसार रास्ता नही रहने के कारण दमकल की गाड़ी को अगलगी स्थल पहुंचने मे काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ा ।
आग के बचाव के लिए स्थानीय लोगो ने आपने खेत मे पकी लहलहाती फसल के ट्रेक्टर के सहारे जोतना शुरु कर दिया जहा अन्य लगे फसल को बचाया जा सका।बताते चले की पछुआ हवा के कारण आग पर काबू पाने मे काफी मशक्कत करना पडा जहा लगभग 100 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गया। एक तरफ जहां स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद जिला प्रशासन से किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है तो वही अग्निशमन विभाग को दुरुस्त करने की भी गुहार लगाई है ।
किसानों का कहना है कि इतने बड़े क्षेत्रफल होने के बावजूद भी शामहो प्रखंड में सिर्फ एक छोटा दमकल दिया गया है जो कि इतने बड़े एरिया को कवर करने में नाकाफी है । वही दियारा इलाका होने की वजह से दमकल की अन्य गाड़ियों को आने में काफी समय लगता है और तब तक फसलों की भारी क्षति हो जाती है ।
डीएनबी भारत डेस्क