सिर्फ़ वादों से नहीं बल्कि ठोस कार्यों से विकास संभव है – चेतना झांब

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: जनसुराज का समस्तीपुर संवाद कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर चेतना झांब जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब हर बच्चा शिक्षित हो। शिक्षा ही भविष्य की कुंजी है और इसी के माध्यम से समस्तीपुर को नए आयाम दिए जा सकते हैं।

सिर्फ़ वादों से नहीं बल्कि ठोस कार्यों से विकास संभव है - चेतना झांब 2उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक नागरिक की मौलिक आवश्यकताओं – भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य – की पूर्ति हेतु वह लगातार संघर्ष करती रहेंगी चेतना झांब ने इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के समस्तीपुर के विकास में योगदान को भी स्मरण किया।उन्होंने समकालीन समस्तीपुर के प्रतिनिधियों और सत्ता में बैठे लोगो की अकार्यक्षमता और जनसमस्याओं की अनदेखी पर भी सवाल उठाए।

 सिर्फ़ वादों से नहीं बल्कि ठोस कार्यों से विकास संभव है - चेतना झांब 3उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता को अब परिवर्तन की दिशा में सोचने की आवश्यकता है, क्योंकि सिर्फ़ वादों से नहीं बल्कि ठोस कार्यों से विकास संभव है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित युवा जनता , श्रेष्ठजनों के बीच अंगोछा देकर उनका सम्मान किया , उपस्थित गणमान्य गणों ने चेतना झांब के विचारों की सराहना की और उन्हें अपार समर्थन का आश्वासन दिया।

Share This Article