मस्जिदों में नवाज अदा करने के साथ ही रमजान का हुआ समापन
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में रमज़ान के अंतिम जुमा अलविदा की नमाज प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में पारंपरिक ढंग से इस्लाम के अनुसार धार्मिक दृष्टिकोण से नूरानी माहौल में अदा की गई। इस अवसर पर जामा मस्जिद नुरूल्लाहपुर के इमाम मौलाना मोहम्मद मोइनुद्दीन साहब ने कहा कि रमज़ानुलमुबारक हमें एक बेहतर इंसान के साथ-साथ नेक मुसलमान बनने की सीख देता है। रमजानुलमुबारक का पाक महीना आज हम से विदा हो रहा है।
हम अपनी इबादत के माध्यम से खुदा को राज़ी करने की कोशिश करें। इमाम साहब ने बताया कि इस लिए माह-ए-मुबारक रमज़ान का एहतराम करते हुए हमें अपने जीवन के सामान्य दिनों में भी झूठ बोलने सहित अन्य बुराईयों को छोड़ कर नियमित नमाज का पालन करते हुए इस्लाम धर्म के बताए हुए तरीक़े को अपना कर खुदा की खुश्नुदी हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वही रोज़ेदार सफल होगा, जो खुदा के अहकाम को मानते हुए हुजूर अकदस सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए गए तरीके पर अम्ल करते हुए अपनी जिंदगी गुजारने की कोशिश करेगा।
रमज़ान के अंतिम जुमा की नमाज़ क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर, सागी, बाड़ा, तेतराही, मालपुर, सिरसी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, मिर्जापुर, खोदावंदपुर सहित सभी मस्जिदों मेंं अदा की गई। इस अवसर पर मस्जिदों मेंं नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। कई गांव की मस्जिदें नमाजियों की भीड़ के सामने छोटी पड़ गई। भीड़ के कारण कुछ गांव में मस्जिद के बाहर सड़क पर रोज़ेदार नमाज अदा करते हुए दिखे। नमाज के बाद रोज़ेदारों द्वारा खैर व आफियत, अपने गुनाहों से माफी, जहन्नुम से बचाव तथा आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द तथा विश्व शांति के लिए सामूहिक दुआ की गई।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट