डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में इंटर में पढ़ाई करने के बाद परिक्षा दिए वीरपुर प्रखंड के छात्र छात्राओं इस बार जहां बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है वहीं पर्रा+2 विधालय के छात्र छात्राओं ने 2025 के रिजल्ट परी नामों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

वहीं खरमौली+2 विधालय के छात्र छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी बादशाहत कायम रखने में सफल हुआ है। पर्रा+2 विधालय के प्रथम श्रेणी में 104, द्वितीय श्रेणी में 41, तृतीय श्रेणी में 8 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है।
वहीं खरमौली+2 विधालय के प्रथम श्रेणी में 68, द्वितीय श्रेणी में 26, तृतीय श्रेणी में 11 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है। इस से प्रश्न खरमौली+2 विधालय के प्रधानाचार्य संत कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट