समस्तीपुर: दरोगा जी के बेटे के रिंग सेरेमनी में पहुंचे शराब कारोबारी, फोटो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाने में पदस्थापित दरोगा संजय कुमार के साथ एक शराब कारोबारी का फोटो वायरल की खबर D N B Bharat न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था जिसमे समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी द्वारा इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारी से सांठ-गांठ रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: दरोगा जी के बेटे के रिंग सेरेमनी में पहुंचे शराब कारोबारी, फोटो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित 2बता दें कि दरोगा का एक फोटो कुछ दिनों पहले शराब कारोबारी मंजय राय के साथ बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। मंजय राय जिले में एक बड़े शराब कारोबारी के रूप में जाना जाता है। फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा को पूरे मामले की जांच दी। इस मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक शर्मा ने एसपी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी । जिसमें बताया गया है कि वायरल हुआ फोटो पु.अ.नि. संजय कुमार के पुत्र की रिंग सेरेमनी की है जो पिछले दिनों गया में संपन्न हुआ था।

समस्तीपुर: दरोगा जी के बेटे के रिंग सेरेमनी में पहुंचे शराब कारोबारी, फोटो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित 3उस रिंग सेरेमनी में शराब कारोबारी मंजय लाल दरोगा के बुलावे पर गया गया था और इसी दौरान यह तस्वीर खींची गई थी। तस्वीर में मंच पर दरोगा के अलावा उनके पुत्र होने वाली बहू पत्नी और शराब कारोबारी मंजय लाल दिख रहा है। ‌एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें जांच कराई गई थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद दारोगा पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Share This Article