दरबाजे पर लगी बाइक को अज्ञात चोरो ने चोरी कर हुआ फरार, पीड़ित ने थाना में किया शिकायत

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड नं 1 निवासी स्व रुदल सहनी के पुत्र रोहित सहनी की बाइक अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि उसके दरबाजे पर से गायब कर दिया। बाइक मालिक द्वारा इस घटना की लिखित सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी गई है। पीड़ित बाइक मालिक ने पुलिस को बताया है कि अन्य दिनों की भांति वह अपनी एस्प्लेनेडर बाइक  बी आर 09 ए यू 3075  दरवाजे पर लगाकर घर में सोने चला गया था।

- Sponsored Ads-

सुबह जब उसकी नींद खुली तो बाइक गायब थी। बताते चलें कि विगत दो वर्षों के दौरान थानाक्षेत्र से कम से कम दो दर्जन बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं। मेघौल ,बाड़ा ,सागी, चलकी हाट के अलावे दरवाजों पर से बाइक चोरी की गई है। परन्तु अबतक पुलिस का हाथ खाली है।

दरबाजे पर लगी बाइक को अज्ञात चोरो ने चोरी कर हुआ फरार, पीड़ित ने थाना में किया शिकायत 2एक भी मामले का उदभेदन नहीं हुआ है और न ही चोरी गई एक भी बाइक पुलिस द्वारा बरामद की गई है। अबतक एक भी बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article