डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर : ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने एक यात्री को उसका खोया हुआ सामान वापस लौटाया। सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी के उपस्थिति में यात्री वकील दास को सामान सौंपा गया।
- Sponsored Ads-

बताते चलें कि 12 मार्च को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त शिकायत में ट्रेन 12566 के समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर आगमन के उपरांत ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ आरक्षी लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा गाड़ी संख्या 12566 के एम1 के सीट नंबर 13 को अटेंड किया गया।
उस पर एक सफेद रंग का झोला पाया गया। इसके संबंध में छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि यात्री नीचे उतर चुका है। शिकायतकर्ता को सूचित किया गया। वकील दास आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित हुए। जिसे सत्यापन उपरांत उक्त समान सौंपा गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट