डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के डीएसपी 2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में गुरुवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पुलिस व पुलिस पदाधिकारियों ने दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया।इस दौरान पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जगह, जगह चौक चौराहों पर आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया कि होली पर्व को सभी धर्म संप्रदाय के लोग आपसी सौहार्द और समाजीक मर्यादा के साथ मिल जुल कर मनाएं।

होली पर्व के अवसर पर भौजपुरी अश्लील गीत व डीजे आदि पर पुर्ण तह प्रतिबंध हैं। पुलिस के द्वारा नशेरीयों, मनचले यूवकों, असमाजिक तत्वों, अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, बरौनी थाना अध्यक्ष रंजन ठाकुर,एफसी आई थाना अध्यक्ष अंजलि कुमारी, चकिया थाना के निरज कुमार,वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र आदि मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट