डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर सबेबारात के मौके पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया ।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने कहा शबे बरात जन्नत जाने हेतु इबादत की रात है। हमारे मुसलमान भाई इस समय मोक्ष की कामना को लेकर ईश्वर की आराधना करते हैं। अल्लाह को याद करते हैं। ऐसे मौके पर यदि कोई व्यक्ति विधि व्यवस्था में खलल पैदा करता है तो पुलिस प्रशासन उसके साथ शक्ति से पेश आएगी।

उन्होंने आम जनों से शांति व्यवस्था बहाल रखने में प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में मौजूद पूर्व गनना राज्य मंत्री अशोक कुमार ने बैठक में पदाधिकारी की अनुपस्थिति एवं आम जनों की भी काम भागीदारी पर चिंता व्यक्त किया। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी शांति समिति में वढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया ।उन्होंने कहा यह वही मौका है जब आमजन जो अनुमंडल नहीं जा पाते हैं वह भी एसडीओ, डीएसपी वीडियो सीओ के साथ फेस टू फेस अपनी बातों को रखते हैं।
मामला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में आता है। जन समस्या का निदान भी होता है। प्रशासन को इस पर ध्यान रखना चाहिए ।बैठक में मुखिया इरशाद आलम, सरपंच दिलदार हुसैन पूर्व प्रमुख गुफरान कमर माले नेता अवधेश कुमार , अरुण कुमार सिंह ,मोहम्मद शकील सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपनी बातों को रखा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट