छपरा एसपी के चालक के हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय पुलिस ने चर्चित छपरा एसपी के सरकारी चालक के पिता के हत्या के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है। मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि 11 फरवरी को लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा में विद्यानंद महतो की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस लगातार उद्वेदन करने के लिए छापेमारी कर रही थी।

डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि बीती रात सूचना मिली थी कि अपराधी कृष्णा पासवान बाघा में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस में छापेमारी की तो वहां से कुख्यात अपराधी कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद के कारण अपराधियों विद्यानंद महतो की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की चिन्हित किया गया है।

- Sponsored Ads-

आपको बताते चले की छपरा एसपी सरकारी चालक के पिता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी। इस हत्या के बाद काफी राजनीति भी हुई थी और अपराधी के गिरफ्तारी के लिए लोग लगातार हंगामा और प्रदर्शन भी कर रहे थे। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि इसमें और कुछ अपराधी है उस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है।

Share This Article