पिढ़ौली मुखिया पर गोलीबारी करने वाला मुख्य आरोपी सौरभ उर्फ पोलू 01देशी कट्टा,02 जिंदा कारतूस एवं 10हजार रूपया नगद के साथ गिरफ्तार

DNB Bharat

डीएसपी तेघड़ा के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सातवें दिन मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, घटना में शामिल दो अपराधी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, एक अब भी फरार।

डीएनबी भारत डेस्क 

तेघड़ा पूर्व विधायक ललन कुंवर के पुत्र पिढ़ौली मुखिया अनुराग कुमार उर्फ सन्नी पर 28 सितंबर की सुबह दिन दहाड़े लगभग दस बजे चार की संख्या में अपराधियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना में मुखिया कि बाल बाल जान बची थी।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध में मुखिया ने चार आरोपी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर तेघड़ा थाना में आवेदन दिया था। जिसमें घटना के 12 घंटा के अंदर दो आरोपी अपराधी को डीएसपी तेघड़ा के नेतृत्व में 29 सितंबर को दो देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ काजी रसलपुर से गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया था।

लेकिन घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड मुख्य आरोपी पिढ़ौली पंचायत के वार्ड 11 निवासी सौरभ उर्फ पोलू पुलिस गिरफ्त से बाहर था. जिसे 04 अक्टूबर को तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एक देशी कट्टा , दो जिंदा कारतूस एवं दस हजार रूपया के साथ तेघड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी भी घटना में शामिल एक आरोपी संभव पाण्डेय फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

TAGGED:
Share This Article