सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 18 जनवरी को पहुंचेगें बेगूसराय, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

DNB BHARAT DESK

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीसरे चरण के प्रगति यात्रा के दौरान 18 जनवरी मंगलवार को पटना हेलीकॉप्टर से सीधे बेगूसराय मटिहानी मुनिअप्पा गांव के हेलीपैड पर सुबह 10:50 बजे में पहुंचेंगे । वहां से फिर सड़क मार्ग से पूर्वाहन 11:00 बजे दिन में मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन स्थल पर पहुंचेंगे । जहां नये बने पंचायत सरकार भवन, खेल का मैदान, एवं पीएचडी विभाग द्वारा निर्मित जल मीनार का उद्घाटन करेंगे ।उसके बाद सीएम जीवीका की दीदीओ से संवाद एवं उनके स्टाल का निरीक्षण,
गाँव में बने तालाब का जीर्णोद्धार एवं नव निर्मित छठ सीढ़ी घाट का उद्घाटन के साथ ही मनिअप्पा गाँव स्थित विभिन्न स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे।

- Sponsored Ads-

फिर सड़क मार्ग से सीएम नीतीश कुमार 11; 45 बजे मनिअप्पा गाँव से बेगूसराय बाईपास चौडीकरण संबंधी समस्या के निराकरण हेतु लखमिनिया बांध सड़क मार्ग के रास्ते सिहमा टी पॉइंट पर पहुंचेंगे । जहां बेगूसराय बाइपास गुप्ता लखमीनिया बांध का प्रस्तावित चौड़ीकरण का निरीक्षण एवं नक्शा का अवलोकन करने के बाद फिर सीएम सड़क मार्ग से वापस हेलीपैड पर मनिअप्पा गाँव दोपहर 12:15 बजे आएंगे, फिर वहां हेलीकॉप्टर पर सवार होकर गुप्ता लखमीनिया बांध के प्रस्तावित नये रिंग बांध का सर्वे तथा मंझौल कावर झील का भी एरियल सर्वे दोनो जगह 20 मिनट करने के बाद मंझौल अनुमंडल के जन शताब्दी मैदान में दोपहर 12:35 बजे में हेलीकॉप्टर से उतरेगे।

जहां से फिर सीएम सड़क मार्ग से मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। वही 12:40 बजे मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कावर झील के जीर्णोद्धार संबंधित प्रस्तुति करण करेंगे । सीएम फिर वहा से सड़क मार्ग से बेगूसराय सदर प्रखंड 1:05 बजे दिन मे
पहुंचेगे। यहाँ पर नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद वही पर जिले से संबंधित विभिन्न विभागों के
योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे ।
सीएम दोपहर 1:20 बजे मे बेगूसराय सर्किट हाउस पहुंचेगे, जहाँ पर थोड़ी देर विश्राम करने के बाद 2:20 बजे में बेगूसराय सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट भवन के कारगिल विजय सभागार भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए प्रस्थान करेंगे।वही सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कलेक्ट्रेट भवन से 3:15 बजे फिर सड़क मार्ग से बेगूसराय पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे जहां से सीएम हेलीकॉप्टर से 3:20 बजे पटना के लिए निकल जाएंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीसरे चरण के प्रगति यात्रा के दौरान 18 जनवरी मंगलवार को पटना हेलीकॉप्टर से सीधे बेगूसराय मटिहानी मुनिअप्पा गांव के हेलीपैड पर सुबह 10:50 बजे में पहुंचेंगे । वहां से फिर सड़क मार्ग से पूर्वाहन 11:00 बजे दिन में मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन स्थल पर पहुंचेंगे । जहां नये बने पंचायत सरकार भवन, खेल का मैदान, एवं पीएचडी विभाग द्वारा निर्मित जल मीनार का उद्घाटन करेंगे ।उसके बाद सीएम जीवीका की दीदीओ से संवाद एवं उनके स्टाल का निरीक्षण,
गाँव में बने तालाब का जीर्णोद्धार एवं नव निर्मित छठ सीढ़ी घाट का उद्घाटन के साथ ही मनिअप्पा गाँव स्थित विभिन्न स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे।

फिर सड़क मार्ग से सीएम नीतीश कुमार 11; 45 बजे मनिअप्पा गाँव से बेगूसराय बाईपास चौडीकरण संबंधी समस्या के निराकरण हेतु लखमिनिया बांध सड़क मार्ग के रास्ते सिहमा टी पॉइंट पर पहुंचेंगे । जहां बेगूसराय बाइपास गुप्ता लखमीनिया बांध का प्रस्तावित चौड़ीकरण का निरीक्षण एवं नक्शा का अवलोकन करने के बाद फिर सीएम सड़क मार्ग से वापस हेलीपैड पर मनिअप्पा गाँव दोपहर 12:15 बजे आएंगे, फिर वहां हेलीकॉप्टर पर सवार होकर गुप्ता लखमीनिया बांध के प्रस्तावित नये रिंग बांध का सर्वे तथा मंझौल कावर झील का भी एरियल सर्वे दोनो जगह 20 मिनट करने के बाद मंझौल अनुमंडल के जन शताब्दी मैदान में दोपहर 12:35 बजे में हेलीकॉप्टर से उतरेगे।

जहां से फिर सीएम सड़क मार्ग से मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। वही 12:40 बजे मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कावर झील के जीर्णोद्धार संबंधित प्रस्तुति करण करेंगे । सीएम फिर वहा से सड़क मार्ग से बेगूसराय सदर प्रखंड 1:05 बजे दिन मे
पहुंचेगे। यहाँ पर नव निर्मित
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद वही पर जिले से संबंधित विभिन्न विभागों के
योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे ।

सीएम दोपहर 1:20 बजे मे बेगूसराय सर्किट हाउस पहुंचेगे, जहाँ पर थोड़ी देर विश्राम करने के बाद 2:20 बजे में बेगूसराय सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट भवन के कारगिल विजय सभागार भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए प्रस्थान करेंगे।वही सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कलेक्ट्रेट भवन से 3:15 बजे फिर सड़क मार्ग से बेगूसराय पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे जहां से सीएम हेलीकॉप्टर से 3:20 बजे पटना के लिए निकल जाएंगे।

Share This Article