कमला भुवनेश्वर बी.एड.कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन

DNB BHARAT DESK

भगवानपुर|कमला भुवनेश्वर बी० एड० कॉलेज में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य डॉ० राजीव रॉय के स्वागत भाषण से हुई । जिसमे उन्होंने  उपस्थित सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भावना और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का पर्व भी है ।

- Sponsored Ads-

कमला भुवनेश्वर बी.एड.कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन 2इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया । जिसमें रंगारंग नृत्य, संगीत और हास्य नाटकों ने सभी का मन मोह लिया । मौके पर शिक्षकगण एवं सभी शिक्षक- प्रशिक्षु ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी । कॉलेज द्वारा रंगों, गुलालों के साथ- साथ पुए, पकवान, मिठाई और भोजन की भी व्यवस्था थी जिससे उत्सव का आनंद और भी बढ़ गया ।

  कमला भुवनेश्वर बी.एड.कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन 3इस अवसर पर कॉलेज के अन्य शिक्षकगण रणधीर कुमार, प्रभात कुमार रंजन, नीतीश कुमार, डॉ० सुनील चंद्र यादव, डॉ० प्रियंका यादव, शिवब्रत शुक्ला, आनंद कुमार   सहित  बी० एड० एवं डी० एल० एड० सत्र- 2023- 25 एवं  2024 – 26 के शिक्षक- प्रशिक्षु भी शामिल बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Share This Article