दिनकर के गांव सिमरिया अवागमन को लेकर रेल ट्रैक पर मंच से आरओबी निर्माण का उठा मांग

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया समेत आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन को लेकर रेल ट्रैक पर आरओबी निर्माण करने की मांग राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116 वीं जयंती समारोह के दौरान राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष सह सिमरिया एक पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह से किया।

यह बहुप्रतीक्षित मांग उन्होंने हाथीदह-बरौनी रेलखंड के सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन से लेकर सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन के बीच रेल ट्रैक पर लाखों लोगों की सुविधाओं को देखते हुए आरओबी निर्माण करने की मांग की है।

- Sponsored Ads-

दिनकर के गांव सिमरिया अवागमन को लेकर रेल ट्रैक पर मंच से आरओबी निर्माण का उठा मांग 2अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि दिनकर की जन्मशताब्दी के दौरान 2008 में दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया को साहित्यिक तीर्थ भूमि बनाने की बातें कही गई थी, ताकि देश के विभिन्न हिस्से से दिनकर के गांव सिमरिया आने वाले साहित्यकारों व शोधार्थियों को शोध करने में सहूलियत हो, लेकिन अभी भी सिमरिया साहित्यिक तीर्थ भूमि नहीं बन सका है। आज भी उपेक्षित महसूस कर रहा है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article