बेगूसराय के बीहट चकिया रेलवे आरओबी का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश – डीएम

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला बेगूसराय जिला में पदस्थापन के बाद से ही बेगूसराय जिला में चल रहे विकास कार्यों का लगातार अपडेट लेते रहे हैं। गुरुवार को डीएम तुषार सिंगला, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, सदर एसडीओ राजीव कुमार, बरौनी सीओ सूरज कान्त के साथ बीहट चांदनी चौक, एफसीआई रेलवे केबिन पर निर्माणाधीन आरओबी सड़क पुल एवं चकिया थर्मल रेलवे केबिन पर निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया गया।

बेगूसराय के बीहट चकिया रेलवे आरओबी का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश - डीएम 2इस अवसर पर डीएम ने एनएचएआई विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कुमार, अजय कुमार सिंह, डीपीएम डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार गौरव सहित अन्य पदाधिकारी से मिलकर बीहट, चकिया पर निर्माणाधीन आरओबी कार्य का निरीक्षण किया और एनएचएआई विभाग के अधिकारी से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि दोनों जगहों पर अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

एनएचएआई विभाग के अधिकारी ने निर्माण कार्य में रेलवे विभाग द्वारा कुछ तकनीकी समस्या सहित अन्य तकनीकी कठिनाई की जानकारी दी गई। एनएचएआई विभाग के डीपीएम डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार गौरव ने बताया कि अप्रैल माह तक बीहट चकिया रेलवे आरओबी सड़क पुल पर एक लेन पर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

बेगूसराय के बीहट चकिया रेलवे आरओबी का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश - डीएम 3साथ ही मई माह तक बीहट चकिया रेलवे आरओबी सड़क पुल का दोनों लाइन आम लोगों के परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा। बताते चलें कि एनएचएआई विभाग के अधिकारी द्वारा मार्च तक बीहट चकिया रेलवे आरओबी सड़क पुल को चालू करने का लक्ष्य निर्धारित था लेकिन तकनीकी कारणों से इस तिथि को एक माह के लिए बढ़ाया गया है। देखना है कि अप्रैल एवं मई माह तक बीहट चकिया रेलवे आरओबी सड़क पुल चालू होगा कि नहीं।

Share This Article