पुत्री, और भांजी, की ओबीसी सर्टिफिकेट नही बनने से नाराज थे प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार
डीएनबी भारत डेस्क

बड़ी खबर समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड से आ रही है जहां अंचल कार्यालय में को अपनी पुत्री, और भांजी, की ओबीसी सर्टिफिकेट नही बनने से नाराज प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने शिवाजीनगर अंचल कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा दिया।
घटना के समय सीओ वीणा भारती सहित सभी अंचल के कर्मी अपने-अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे बताया गया कि प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने अपनी पुत्री एवं भांजी का ओबीसी के लिए बीते 3 मार्च को ऑनलाइन किए थे। लेकिन आवेदन में त्रुटि होने के कारण, आवेदन फिर से करने को कहा गया था। 4 मार्च को ओबीसी के फिर से ऑनलाइन आवेदन किया गया। ओबीसी प्रखंड प्रमुख अविलंब बनाना चाह रहे थे। जिससे नीट एग्जाम की फॉर्म समय पर भरा जा सके नीट एग्जाम की फॉर्म भरने में इसकी जरूरत पड़ती है।
इससे नाराज होकर उन्होंने कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। तालाबंदी की घटना से अंचल कार्यालय की कर्मी में अफरा तफरी मची रही। करीब 15 मिनट तक अंचल कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा रहा। फिर प्रखंड प्रमुख द्वारा ही इसे खोल भी दिया गया। प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार ने बताया कि पुत्री व भांजे की ओबीसी बनाने को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन किया था, लेकिन ओबीसी नहीं बन सका।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट