समस्तीपुर: नाराज प्रखंड प्रमुख ने शिवाजीनगर अंचल कार्यालय के मुख्य गेट लगाया ताला

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बड़ी खबर समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड से आ रही है जहां अंचल कार्यालय में को अपनी पुत्री, और भांजी, की ओबीसी सर्टिफिकेट नही बनने से नाराज प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने शिवाजीनगर अंचल कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा दिया।

समस्तीपुर: नाराज प्रखंड प्रमुख ने शिवाजीनगर अंचल कार्यालय के मुख्य गेट लगाया ताला 2घटना के समय सीओ वीणा भारती सहित सभी अंचल के कर्मी अपने-अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे बताया गया कि प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने अपनी पुत्री एवं भांजी का ओबीसी के लिए बीते 3 मार्च को ऑनलाइन किए थे। लेकिन आवेदन में त्रुटि होने के कारण, आवेदन फिर से करने को कहा गया था। 4 मार्च को ओबीसी के फिर से ऑनलाइन आवेदन किया गया। ओबीसी प्रखंड प्रमुख अविलंब बनाना चाह रहे थे। जिससे नीट एग्जाम की फॉर्म समय पर भरा जा सके नीट एग्जाम की फॉर्म भरने में इसकी जरूरत पड़ती है।

समस्तीपुर: नाराज प्रखंड प्रमुख ने शिवाजीनगर अंचल कार्यालय के मुख्य गेट लगाया ताला 3इससे नाराज होकर उन्होंने कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। तालाबंदी की घटना से अंचल कार्यालय की कर्मी में अफरा तफरी मची रही। करीब 15 मिनट तक अंचल कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा रहा। फिर प्रखंड प्रमुख द्वारा ही इसे खोल भी दिया गया। प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार ने बताया कि पुत्री व भांजे की ओबीसी बनाने को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन किया था, लेकिन ओबीसी नहीं बन सका।

Share This Article