गांव व गरीबो के प्रति समर्पित है मोदी सरकार:- मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा

DNB Bharat Desk

 

बरियारपुर पश्चिम पंचायत भवन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकर्म

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पश्चिम के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार गांव व गरीबो के प्रति समर्पित है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाती. धर्म. भाषा एवं क्षेत्र के आधार पर हो रही राजनीती को बदल कर विकास की राजनीती और शासन का केंद्र विन्दु बनाया।

- Sponsored Ads-

गांव व गरीबो के प्रति समर्पित है मोदी सरकार:- मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा 2वे शुक्रवार को प्रखण्ड के बरियारपुर पश्चिम पंचायत भवन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को सम्बोधित करते हुए कहा। इस मौके पर BDO नवनीत नमन ने बताया कि यात्रा का उदेश्य केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का जानकरी गांव एवं गरीबो तक पहुँचाना है तथा लोगो को स्वच्छता. अनिवार्य शिक्षा.रसोई गैस सिलेंडर कि सुबिधा.प्रधान मंत्री आवास एवं खाद्य सुरक्षा योजना स्वच्छ पेयजल.आयुष्मान कार्ड योजना व स्वास्थ्य गारंटी योजना।

गांव व गरीबो के प्रति समर्पित है मोदी सरकार:- मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा 3 समुचित पोषण PM सम्मान निधि योजना सहित केंद्र की तमाम जन उपयोगी योजनाओं कि जानकारी देना है। इस मौके पर बिकसित भारत संकल्प रथ में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article